रिलीज के कुछ घंटों बाद ही पायरेसी का शिकार हुई 'केजीएफ चैप्टर 2', एचडी प्रिंट में हुई लीक

गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (17:15 IST)
साउथ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बीच मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार रिलीज के कुछ घंटों बाद ही 'केजीएफ चैप्टर 2' ऑनलाइन लीक हो गई है।

 
फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' कई पायरेटेड साइट्स पर एचडी फॉर्मेट में उपलब्ध हो गई है। फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ेगा। 
 
बीते दिन ही फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने दर्शकों से आग्रह करते हुए कहा था कि 'पाइरेसी के खिलाफ लड़ाई आपसे ही शुरू होती है। प्लीज वीडियोज और फोटोज मत लीजिए और उसे ऑनलाइन पोस्ट करें। पाइरेसी को न कहें। केजीएफ को आप तक लाने में 8 साल का खून, पसीना और आंसू लगे हैं। 
 
उन्होंने लिखा था, हम आपसे अपील करते हैं सिनेमा में मूवी देखते वक्त आप वीडियोज न लें और उसे इंटरनेट पर अपलोड न करें। चलिए सिर्फ सिनेमाघरों में ही केजीएफ का लुत्फ उठाते हैं और दूसरों का थियेटर में देखने का मजा नहीं खराब करते हैं।
 
बता दें कि 'केजीएफ चैप्टर 2' कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हुई है। यह फिल्म प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित और होमबेल फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित है। फिल्म में यश के साथ संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन, प्रकाश राज और मालविका अविनाश अहम किरदार में हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी