फिल्म दंगल में गीता फोगाट के बचपन का किरदार ज़ायरा वसीम ने निभाया था। बेहतरीन अभिनय कर उन्होंने लोगों का दिल जीता। 14 जनवरी को ज़ायरा ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की और इसको लेकर कई लोग 16 वर्षीय ज़ायरा पर पिल पड़े। आखिरकार ज़ायरा ने फेसबुक पर कश्मीरियों की भावना आहत करने का हवाला देकर माफी मांगी।
इसके बाद कई लोगों ने आमिर खान को घेरा कि वे इस विवाद पर चुप क्यों हैं? दंगल के सुपरस्टार से पूछा जाने लगा कि आमिर और उनकी पत्नी किरण, ज़ायरा वसीम के साथ हो रही असहिष्णुता पर चुप्पी साध कर क्यों बैठे हैं?
आखिरकार आमिर खान सामने आए। आमिर ने एक वक्तव्य जारी किया। इसमें आमिर लिखते हैं- मैंने ज़ायरा का स्टेटमेंट पढ़ा और मैं समझ सकता हूं कि किस वजह से ज़ायरा को ऐसा वक्तव्य जारी करना पड़ा। खूबसूरत बात यह है कि आप जैसी चमकदार, युवा, प्रतिभाशाली, मेहनती, सम्मानीय और साहसी बच्ची न केवल भारत के बच्चों के बल्कि पूरी दुनिया के लिए रोल मॉडल हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि उसे अकेला छोड़ दीजिए क्योंकि वह सिर्फ 16 वर्ष की है।