वहीं शिवाशीष के जन्मदिन पर जरीन खान ने उनके लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने शिवाशीष के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'टेढ़ा है पर मेरा है, हैपी बर्थे मेरे शिव। भगवान तुम पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाए रखे। जो चाहो तुम्हें वो मिले।'
जरीन खान ने रेडी, हॉउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, वजह तुम हो, अक्सर 2 आदि फिल्मों में काम किया हैं। वह पिछली बार साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में दिखी थीं।