नुसरत जहां ने दिया बेटे को जन्म, डिलीवरी से पहले किया था यह पोस्ट

गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (14:30 IST)
बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां के घर नया मेहमान आया है। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।

 
नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद जमकर विवाद हुआ था। नुसरत की प्रेग्नेंसी पर निखिल जैन ने कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है। उन्होंने बताया था कि वह बेबी के पिता नहीं है क्योंकि पिछले लंबे समय से दोनों एक दूसरे से अलग हैं।
 
नुसरत जहां को 25 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्टर यश दासगुप्ता नुसरत को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बता दें कि यश दासगुप्ता संग नुसरत के अफेयर की खबरें सुर्खियों में हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी कुछ नहीं बोला है। 
 
डिलीवरी से ठीक पहले नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के साथ नुसरत ने लिखा, डर पर विश्वास।
 
बता दें कि नुसरत जहां ने जून 2019 में निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। नुसरत ने निखिल संग अपनी शादी को अमान्य करार दिया था। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी