लॉकडाउन में खत्म हुई जरीन खान की जमा पूंजी, बोलीं- जल्द काम शुरू होने का इंतजार

शनिवार, 22 अगस्त 2020 (13:21 IST)
बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस जरीन खान जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जरीन ने अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की है। जारीन का कहना है कि मेरे पास अभी कई वेब शो के ऑफर हैं लेकिन मैं समय ले रही हूं क्योंकि मैं कुछ अलग किरदार की तलाश कर रही हूं।
जरीन खान ने कहा कि कई लोग मुझे हॉट और ग्लैमरस किरदार ऑफर करते हैं लेकिन मैं उन्हें न कह देती हूं। अपनी फ़िल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म को भले ही कई अवॉर्ड मिल गए लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म इसे छोटी फिल्म समझकर रिलीज करने को तैयार नहीं है। ओटीटी प्लेटफार्म बड़े सितारों की फिल्में रिलीज़ करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं।
 
लॉकडाउन में हो रही आर्थिक तंगी पर बात करते हुए जरीन ने कहा, 'मेरे घर में कमाने वाली बस मैं ही हूं। ऐसे में जब चार महीने से काम नहीं हो रहा तो मुझे काफी दिक्कत हो रही है। मेरे बाप-दादा के पास इतनी सेविंग नहीं थी कि हम बैठकर खा पाते इसलिए मुझे काम करना पड़ा और अब मेरी सारी सेविंग ख़त्म हो रही है इसलिए मुझे जल्द से जल्द काम का इंतज़ार है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी