लेकिन, उस पोस्ट पर भी एक युवक ने बॉलीवुड सेलेब्स के खिलाफ खूब भड़ास निकाली। विरोध के नाम पर घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया गया। अब जब सोनाक्षी ने ये सब देखा उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम को इसकी शिकायत की। सोनाक्षी की शिकायत पर पुलिस तुरंत एक्शन में आई और औरंगाबाद से शशिकांत गुलाब जाधव नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। युवक के खिलाफ IPC और IT एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच की डीसीपी डॉ. रश्मि करंदीकर ने भी इस बाबत एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, हमने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस साइबर सेल इंटरनेट को सुरक्षित स्थान बनाने के लिए आगे भी काम करती रहेगी। साथ ही महिला सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। साइबर बुलिंग और साइबर स्टॉकिंग एक दंडनीय अपराध है। हम सभी को इंटरनेट को सभी के लिए सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।