बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने 2010 में आई सलमान खान की फिल्म 'वीर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उनकी डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही जरीन को कैटरीना कैफ की हमशक्ल कहा जाने लगा था। किसी भी लड़की के कैटरीना जैसा खूबसूरत दिखना बॉलीवुड में अच्छी बात है, लेकिन जरीन का कहना है कि उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है, जब लोग उन्हें कैटरीना की हमशक्ल कहते है।
जरीन का कहना है कि इस कारण उनके करियर को भी काफी नुकसान हुआ। जरीन ने बॉलीवुड में अपने 11 साल पूरे होने पर एक न्यूज वेबसाइड से बातचीत में कहा, मुझे इंडस्ट्री में आने के बाद पता चला कि मैं कैटरीना जैसी दिखती हूं और यही बॉलीवुड में मेरी एकमात्र पहचान बनकर रह गई।
जरीन का कहना है, मीडिया ने 'वीर' की रिलीज से पहले ही सबके दिमाग में यह बात बैठा दी कि मैं कैटरीना जैसी दिखती हूं लोगों को मेरे बारे में उनकी राय बनाने का मौका ही नहीं दिया गया। लोग इंडस्ट्री में अपनी खुद की पहचान बनाने के लिए आते हैं, न कि किसी और की तरह बनने के लिए।
जरीन खान ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि वह पूजा भट्ट जैसी दिखती हैं, तो कई लोगों ने उन्हें प्रीति जिंटा और सनी लियोनी की भी डुप्लीकेट कहते है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मेरा चेहरा यूनिवर्सल है, जिसकी वजह से मैं कई लोगों की तरह दिखती हूं। लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता कि मैं लोगों को जरीन खान की तरह क्यों नहीं दिखती हूं?
गौरतलब है कि 2010 में फिल्म 'वीर' के लिए जरीन को बेस्ट फीमेल डेब्यू स्टार का अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद रेड्डी, हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3 और अक्सर 2 जैसी फिल्म का भी हिस्सा बनीं, लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिल पाई। जरीन को तमिल, तेलुगू और पंजाबी भाषा की फिल्मों में भी देखा जा चुका है।