इसमें सयानी गुप्ता, शारिब हाशमी, आशुतोष राणा और शीबा चड्ढा भी दिखेंगे। यह सान्या मल्होत्रा की तीसरी फिल्म होगी, जिसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। इससे पहले कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण सिनेमाघर बंद पड़े थे। इसलिए बड़े-बड़े फिल्म निर्माताओं ने डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर अपना रूख किया।
पिछले साल सान्या की दो फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थीं, जिसे फैंस ने काफी सराहा था। उन्होंने बायोपिक 'शकुंतला देवी' में भी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता था। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। सान्या मल्होत्रा का आगामी प्रोजेक्ट 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' को भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।