'हेट स्टोरी 3' की सफलता का फायदा ज़रीन खान को मिलने लगा है। हाल ही में उन्हें एक फिल्म 'डिवाइन लवर्स' मिली है। खास बात तो यह है कि उन्हें कंगना रनौट की जगह चुना गया है। क्या कंगना की जगह ज़रीन ले पाएंगी, यह अहम सवाल है क्योंकि कंगना अपने अभिनय की धाक जमा चुकी है, जबकि ज़रीन को अपने आपको अभी साबित करना है।