‘रामा रामा क्या है ड्रामा’ की असफलता से निराश अमृता अरोरा बॉलीवुड में लंबे समय से संघर्ष कर रही हैं। अमृता का मानना है कि एक हिट फिल्म पूरा परिदृश्य बदल देगी। वे अपनी ओर से इस दिशा में पूरी कोशिश कर रही हैं।
उन्हें अपनी आगामी कुछ फिल्मों से बेहद उम्मीदें हैं। जिनमें से ‘हैलो’ को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं। ग्लैमरस किरदार निभाने के लिए प्रसिद्ध अमृता इस फिल्म में सलवार-कमीज में नजर आएँगी। यह फिल्म कॉल सेंटर पर काम करने वालों की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन अतुल अग्निहोत्री कर रहे हैं।
अमृता के मुताबिक फिल्म अच्छी बन रही है और यह फिल्म उन्हें वो सफलता दिलवा सकती है, जिसका उन्हें इंतजार है।
गोलमाल के सीक्वल ‘गोलमाल रिर्टन’ में भी अमृता अभिनय कर रही हैं। इसमें उनके साथ करीना कपूर हैं। करीना और अमृता बेहद अच्छी दोस्त हैं। करीना और सैफ अली जब भी साथ घूमने जाते हैं तो अक्सर अमृता भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ मौजूद रहती हैं।
फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना और अमृता को साथ समय गुजारने का एक और अवसर मिल गया है। अमृता के मुताबिक करीना के साथ फिल्म करने का उन्हें पहली बार मौका मिला है और वे इसका पूरा फायदा उठा रही हैं।