चार अगस्त को अरबाज खान का बर्थडे है और तीन अगस्त की रात से ही उन्होंने पार्टी मनाना शुरू कर दिया। मुंबई स्थित ओलिव क्लब नामक पब में अरबाज ने अपने खास दोस्तों और परिवार के दोस्तों को बुलाया था।
पार्टी जोरो से चल रही थी और तेज संगीत पर सभी जमकर शोर मचा रहे थे। इससे आसपास रहने वाले लोगों को व्यवधान हो रहा था। अचानक पुलिस जा पहुंची और पार्टी को रुकवाया। वैसे भी मुंबई में नियम के मुताबिक रात डेढ़ बजे तक सारी पार्टी समाप्त हो जाना चाहिए।