अरबाज भी बनाएँगे फिल्म

IFM
घर में एक सुपरस्टार हो तो सभी इसका पूरा-पूरा फायदा उठाते हैं। सलमान के दोनों भाई अरबाज और सोहैल अपने भाई की दस प्रतिशत सफलता भी हासिल नहीं कर पाए, लेकिन सलमान की वजह से दोनों को चर्चा मिलती रहती है।

अभिनय के मैदान में जब वे असफल हो गए तो उन्होंने निर्माता बनकर सलमान की लोकप्रियता का फायदा उठाना चाहा। सोहैल ने तो कुछ फिल्में सलमान को लेकर बनाईं और अब अरबाज भी निर्माता बन गए हैं।

अरबाज ने कहानी चुन ली है और पटकथा पर इस समय काम कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म का निर्देशन करेंगे अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप। हीरो को छोड़ बाकी कलाकारों का चयन अभी किया जाना है। फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष के आरंभ होगी। हीरो कौन होगा? सलमान के सिवा कौन हो सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें