अहसानमंद समीरा

IFM
बॉलीवुड में अक्सर जिस सीढ़ी से सफलता की मंजिल की ओर पहुँचा जाता है उसी सीढ़ी को लात मार दी जाती है, लेकिन समीरा रेड्डी उन लोगों में से नहीं है।

ग्लैमरस समीरा यदि अपने अभिनय के लिए भी जानी जाती है तो वे इसका सारा श्रेय बुद्धदेब दासगुप्ता को देती हैं। इस बंगाली फिल्मकार की फिल्म ‘कालपुरुष’ करने के बाद समीरा की पहचान एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में बनी जो हॉट दिखने के अलावा अभिनय भी कर सकती हैं।

समीरा का मानना है इस फिल्म के जरिए उन्हें अपनी अभिनय क्षमता पता चली और एक अभिनेत्री के रूप में उनका विकास हुआ। बुद्धदेब ने उन्हें अभिनय की सारी बारीकियाँ सिखाईं।

हिंदी फिल्मों में भले ही समीरा को उनकी क्षमता के अनुरूप भूमिकाएँ नहीं मिल पा रही हों, लेकिन बंगाली फिल्मों में उन्हें अवसर मिल रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें