सलमान खान को लेकर बोनी कपूर ‘पोक्किरी’ का हिंदी में रीमेक बना रहे हैं। इस फिल्म का शीर्षक फिलहाल ‘वांटेड : डेड एंड अलाइव’ रखा गया है, जो बाद में बदला जाएगा। इस फिल्म के तीन-चार गाने फिल्माने शेष हैं और बाकी की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। फिल्म दो अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी।
आमिर खान की फिल्म ‘गजिनी’ के निर्माताओं ने भी घोषणा की है कि वे भी अपनी फिल्म दो अक्टूबर को प्रदर्शित करेंगे। आमिर के घायल होने की वजह से फिल्म की शूटिंग में खलल पैदा हुआ है। आमिर ने यूनिट के लोगों को बताया है कि वे तेजी से काम करने की कोशिश करेंगे ताकि फिल्म समय पर प्रदर्शित हो सके।
सलमान वाली फिल्म तो दो अक्टूबर तक तैयार हो जाएगी। उधर आमिर ने भी फिल्म निर्धारत समय में पूरी करने की कमर कस ली है। दोनों फिल्म अगर समय पर तैयार हो जाती हैं तो दो अक्टूबर को आमिर और सलमान की फिल्मों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।