सूत्रों के मुताबिक एक फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने काम करने से इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि फिल्म में हीरो इमरान हाशमी हैं। इमरान को प्रियंका अपने स्तर का नहीं मानती हैं इसलिए उन्होंने प्रस्ताव को ठुकरा दिया। हालांकि प्रियंका की ओर से इसकी वजह डेट्स प्रॉब्लम बताई गई है।
WD
कई हिट फिल्म दे चुके इमरान हाशमी को अभी भी ऊंचे दर्जे का स्टार नहीं माना जाता है। उनकी फिल्मों की सफलता का श्रेय हॉट और बोल्ड सीन को दिया जाता है। यही वजह है कि उनके साथ ए-ग्रेड की एक्ट्रेस काम करने से कतराती हैं।
कैटरीना, प्रियंका, दीपिका, करीना जैसी चर्चित नायिकाओं के साथ इमरान ने आज तक कोई फिल्म नहीं की है। पिछले दिनों रानी मुखर्जी ने भी इमरान के साथ फिल्म करने से मना कर दिया था। इमरान इससे बिलकुल भी प्रभावित नहीं है। उनका मानना है कि इससे उन हीरोइनों का ही नुकसान हो रहा है।