खूबसूरत सोनल चौहान विशेष फिल्म्स की फिल्म ‘जन्नत’ से अपना करियर आरंभ कर रही हैं। यह फिल्म 16 मई को प्रदर्शित होने जा रही है।
इस समय बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों का अकाल है और उम्मीद की जा रही है कि ‘जन्नत’ इस सूखे को खत्म करेगी।
‘जन्नत’ सोनल के लिए दोहरी खुशी लेकर आ रही है। एक तो यह उसकी पहली फिल्म है और दूसरी ये कि ‘जन्नत’ उसके जन्मदिवस (16 मई) पर प्रदर्शित हो रही है। ऐसा बहुत कम होता है कि किसी कलाकार के जन्मदिवस पर उसकी फिल्म प्रदर्शित हो, लेकिन सोनल ने तो पहली फिल्म में ही यह रेकॉर्ड बना दिया है।
सोनल को अब तक जन्मदिवस पर कई उपहार मिले होंगे, लेकिन इतना अनोखा और उम्दा उपहार उसे शायद ही पहले मिला हो।