कैटरीना कैफ दे रही हैं लुक्स पर ध्यान

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ को उनके शानदार कपड़ों के लिए जाना जाता है। कैटरीना का ड्रेसिंग सेंस गजब का है, परंतु जब भी फैशन अथवा स्टाइलिंग की बात आती है, तो वे ज्यादा प्रयोग करने से बचती हैं। खबरों में है कि आने वाली दो फिल्मों के लिए कैटरीना अपने लुक्स और कपड़ों को लेकर काफी मशक्कत कर रही हैं।
PR
PR

कैटरीना इन दिनों अपनी दो एक्शन फिल्मों ‘धूम 3’ और ‘बैंग बैंग’ में किरदार के लुक्स को लेकर कई आइडिया दे रही हैं। सुनने में आया है कि वे हर तरह से इस बात का ख्याल रखना चाह रही हैं कि फिल्मों में उनका लुक टफ होने के साथ ही आकर्षक भी हो। कैटरीना जानती हैं कि उन्हें दोनों ही फिल्मों में ग्लैमरस दिखना होगा। इसलिए वे फिल्म में नए और खूबसूरत लुक की ओर खासा ध्यान दे रही हैं।

खबरों में यह भी है कि कैटरीना ना केवल फिल्मों के लिए बल्कि विज्ञापनों में भी अपने लुक्स पर खासी मशक्कत कर रही हैं। अब वे समझ चुकी हैं कि उनका लुक ही है जो दर्शकों को सबसे ज्यादा इम्प्रैस कर सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें