खाने-पीने का हिसाब

IFM
ईशा कोप्पिकर की सारी आशाएँ राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘एक विवाह ऐसा भी’ पर टिकी हुई हैं। सेट पर उ‍पस्थित लोगों के मुताबिक इस फिल्म के लिए ईशा जमकर मेहनत कर रही हैं।

अभिनय के साथ-साथ ईशा अपने खान-पान पर भी ध्यान दे रही हैं। एक व्यक्ति ईशा के साथ दिनभर मौजूद रहता है और ईशा पूरे दिन में क्या और कितना खा रही हैं, इसका हिसाब रखता है।

लोग अपने ‍पास टेलीफोन नंबर की डायरी रखते हैं, लेकिन ईशा की डायरी में खाने-पीने का हिसाब रखा जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें