गोविंदा बने बंगाली बाबू

IFM
फिल्मों में बंगाली बाबू बनकर कई अभिनेताओं ने खूब लोकप्रियता बटोरी है। अब बारी गोविंदा की है।

‘चाय गरम’ फिल्म में गोविंदा बंगाली बाबू के रूप में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ सेलिना जेटली, अनुपम खेर, सुनील शेट्टी और राजपाल यादव प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

कोलकाता के नेताजी सुभाष एअरपोर्ट पर भी इसकी शूटिंग होगी। इस फिल्म का निर्माण प्रसिद्ध गीतकार आनंद बख्शी के पोते आदित्य दत्ता कर रहे हैं। फिल्म का नाम आम नामों से हटकर है।

फिल्म से जुड़े लोगों के मुताबिक चाय का हमारी जिंदगी में अहम हिस्सा है। हम अपने मेहमान का स्वागत अक्सर चाय पिलाकर करते हैं। अमीर हो या गरीब, हर आदमी चाय पीना पसंद करता है। इसलिए फिल्म का नाम ‘चाय गरम’ रखा गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें