जूही चावला के भाई का अंतिम संस्कार (फोटो)

जूही चावला के भाई संजीव चावला, जिन्हें प्यार से बॉबी कहा जाता था, का मुंबई में नौ मार्च को सुबह सात बजे निधन हो गया। बॉबी चार वर्ष से कोमा में थे। अप्रैल 2010 में मुंबई के एक रेस्तरां में खाना खाते समय उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ और चार वर्ष तक उनका उपचार चलता रहा, लेकिन उन्हें होश नहीं आया। जब बॉबी को ब्रेन हैमरेज हुआ था तब जूही कोलकाता में केकेआर का मैच देख रही थी और खबर मिलते ही वे फौरन मुंबई लौटी। बॉबी और शाहरुख खान अभिन्न मित्र थे। शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बॉबी सीईओ थे और सारा काम देखते थे।

INDUS IMAGES


बॉबी का अंतिम संस्कार मलाबार हिल्स स्थित बाणगंगा टैंक में शाम पांच बजे हुआ। शाहरुख खान को जब यह खबर मिली तो वे चेन्नई में रजनीकांत की फिल्म 'कोचादाइयां' के म्युजिक लांच के लिए गए हुए थे। बॉबी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वे फौरन मुंबई आए और सीधे अंतिम संस्कार में पहुंचे। उनके साथ फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी थीं।

INDUS IMAGES

सभी चित्र : बिप्लव भुयान/ इण्डस इमेजेस


INDUS IMAGES


बॉबी का रविवार सुबह अचानक ब्लड प्रेशर कम हो गया और उनके धीरे-धीरे उनके प्रमुख अंगों ने काम करना बंद कर दिया। जूही को जब ये खबर पता चली तो वे टूट गईं, लेकिन उन्होंने खुद को यह देकर दिलासा दिया कि उनके भाई को आखिरकार शांति मिल गई है। शाहरुख खान ने ट्वीट किया कि जब आप किसी से प्यार करते हैं तो वह याद बन जाता है और वो यादें एक खजाना। अल्लाह मेरे दोस्त की आत्मा को शांति दे।

INDUS IMAGES

INDUS IMAGES


अंतिम संस्कार में फराह खान, मधु शाह, जूही के पति जय मेहता, बॉबी की पत्नी अनुराधा, फराह खान, अनुभव सिन्हा मौजूद थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें