जॉन ने उठाई 150 किलो की बाइक

IFM

बिपाशा जब जॉन अब्राहम की लाइफ में थी, तब भी जॉन का पहला प्यार बाइक ही थी और अभी भी है। इसलिए ‘फोर्स’ की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन में बाइक उठाने का मौका आया तो जॉन ने कहा कि वे ही यह सीन करेंगे। बिना किसी मदद के खुद ही बाइक उठाएंगे और केबल का इस्तेमाल भी नहीं करेंगे। पल्सर बाइक जिसका वजन लगभग 150 किलोग्राम होगा, जॉन ने उठाकर तान दी। ‘फोर्स’ एक एक्शन फिल्म है जिसके लिए जॉन ने अपनी बॉडी पर विशेष मेहनत की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें