ट्रायल शूट

निर्माता विपुल शाह अपनी आगामी फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ के लिए ट्रायल शूट करने जा रहे हैं। कुछ दिनों के लिए बतौर ट्रायल यह शूटिंग की जाएगी, जिसका मुख्य मकसद है कि यूनिट के सदस्य और कलाकार के बीच सामंजस्य स्थापित हो।

अजय देवगन और सलमान खान इस फिल्म में नायक की भूमिका निभा रहे हैं। विपुल का उद्देश्य है कि दोनों कलाकारों के साथ वे कुछ समय व्यतीत कर लें ताकि जब फिल्म की शूटिंग आरंभ हो तो सभी लोग एक-दूसरे के लिए अजनबी न हो।

‘लंदन ड्रीम्स’ को बनाने की घोषणा बहुत पहले राजकुमार संतोषी ने की थी, लेकिन फिल्म घोषणा से आगे नहीं बढ़ सकी। बाद में विपुल ने यह प्रोजेक्ट अपने हाथों में ले लिया। आमतौर पर अक्षय कुमार को लेकर फिल्म बनाने वाले विपुल शाह इस फिल्म में दो नई नायिकाओं को अवसर देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें