बॉबी देओल की कोई भी फिल्म जब प्रदर्शित होने वाली रहती है, बॉलीवुड के अन्य नायकों की तरह उनकी घबराहट बढ़ जाती है। लगातार फ्लॉप फिल्म से परेशान बॉबी की ‘चमकू’ जल्दी ही प्रदर्शित होने वाली है।
‘चमकू’ का निर्माण उनके घरेलू बैनर विजयेता फिल्म्स के तले किया गया है ताकि उनका करियर चमक सकें। घर की फिल्म होने की वजह से बॉबी कुछ ज्यादा ही तनाव महसूस कर रहे हैं।
इस तनाव से छुटकारा पाने के लिए बॉबी ने अक्षय कुमार की राह पर चलने का निर्णय लिया है। अक्षय की जब भी कोई फिल्म प्रदर्शित होने वाली रहती है, वे विदेश चले जाते हैं। बॉबी विदेश तो नहीं परंतु मुंबई से दूर अपने फॉर्म हाउस जाने की योजना बना रहे हैं। बॉबी का मानना है कि मुंबई से दूर रहने से उनका तनाव कुछ हद तक दूर हो सकेगा।