रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अपने रिश्ते को दुनिया से छिपाते घूम रहे हैं, लेकिन सेलिब्रिटीज होने के कारण उनकी हरकतें लोगों की नजरों से बच नहीं पाती। 28 सितंबर को रणबीर का बर्थडे था। रणबीर भारत से बाहर जाना चाहते थे, लेकिन ‘बेशरम’ के प्रमोशन के कारण वे ऐसा नहीं कर पाएं। इस दिन को उन्होंने खासतौर पर कैटरीना के साथ मनाया। यदि सूत्रों की बात पर विश्वास किया जाए तो रणबीर ने मुंबई के एक होटल में कमरा बुक किया और दोनों ने इस खास दिन को सेलिब्रेट किया। कैटरीना और रणबीर रात में भी साथ थे। अगले दिन कैटरीना, रणबीर के घर जा पहुंची। रणबीर के माता-पिता उस दिन विदेश में थे। उस रात भी कैटरीना, रणबीर के घर पर ही रूकी। गौरतलब है कि रणबीर-कैटरीना के अफवाह से परेशान होकर ऋषि कपूर ने कैटरीना को उनके घर आने से मना कर दिया है। फिलहाल रणबीर और कैटरीना ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।