पन्द्रह करोड़ रुपए माँग रहे हैं संजय दत्त

PR
इस समय सितारे फिल्मी सितारों पर मेहरबान हैं। हर कलाकार के पास काम की कमी नहीं है और उन्हें मुँहमाँगे दाम मिल रहे हैं। गोविंदा को अपने स्वर्णिम दिनों में इतना पारिश्रमिक नहीं मिला जितना इन दिनों फ्लॉप होने के बावजूद मिल रहा है।

ऐसे ही कुछ हालात संजय दत्त के हैं। संजय को लगातार फिल्में मिल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक वे एक फिल्म करने के बदले में 15 करोड़ रुपए माँग रहे हैं और निर्माता राजी-खुशी उन्हें इतनी रकम दे रहे हैं।

संजय दत्त के अचानक प्राइस बढ़ाने की वजह है अभिनेता सुनील शेट्टी। सुनील और संजय खास दोस्त हैं। सुनील व्यवसायी पहले हैं और कलाकार बाद में। जब उन्हें पता चला कि संजू बाबा बहुत कम पैसों में फिल्में करते हैं तो उन्होंने उनकी नई प्राइस तय कर दी।

मान्यता के जिंदगी में आने से इस समय संजय दत्त बेहद खुश हैं। उन्हें लगने लगा है कि उनके अच्छे दिन आरंभ हो गए हैं। खबर है कि वे मान्यता के साथ अपना परिवार आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें