पाँच सितारों को आदरांजलि

आठ वर्ष बाद निर्देशन के मैदान में लौटे आदित्य चोपड़ा ‘रब ने बना दी जोड़ी’ को उम्दा बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं। इस फिल्म के जरिए यशराज फिल्म्स की प्रतिष्ठा दाँव पर लगी हुई है।

शाहरुख और अनुष्का अभिनीत इस फिल्म ‘में ग्यारह मिनट का एक गीत सोनू निगम गाएँगे। इस गीत के ‍जरिए पुराने दौर के सितारों को आदरांजलि दी जाएगी। वे सितारे हैं- राज कपूर, शम्मी कपूर, देव आनंद, राजेश खन्ना और ऋषि कपूर।

इस गीत का फिल्मांकन भव्य पैमाने पर किया जाएगा और उम्मीद है कि किंग खान इस गाने पर झूमते हुए नजर आएँगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें