फिर आएँगे मि. इंडिया

अनिल कपूर और श्रीदेवी अभिनीत ‘मि. इंडिया’ 1987 में प्रदर्शित हुई थी। उस समय सीक्वल का दौर नहीं था, वरना इस फिल्म के दो-चार भाग तो बन ही जाते। खबर है कि बोनी कपूर 21 वर्ष बाद इस फिल्म का सीक्वल बनाने की सोच रहे हैं।

ये फिल्म वे अपनी पत्नी श्रीदेवी के लिए बनाना चाहते हैं ताकि फिल्म जगत में उनकी वापसी धमाकेदार तरीके से हो। श्रीदेवी ने इस फिल्म की खातिर यश चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म का प्रस्ताव भी ठुकरा दिया है।

अब ये मत पूछिए कि फिल्म के नायक अनिल कपूर और श्रीदेवी की उम्र हो चली है और क्या दर्शक उन्हें नायक-नायिका के रूप में स्वीकार करेंगे? दोनों के बीच अब देवर-भाभी का रिश्ता भी है।

दूसरा सबसे बड़ा सवाल है कि मोगेम्बो की भूमिका कौन निभाएगा? अमरीश पुरी ने यह किरदार इतने प्रभावी तरीके से निभाया था कि लोग उन्हें मोगेम्बो कहकर पुकारने लगे थे। अब अमरीश इस दुनिया में नहीं है इसलिए नए विलेन की खोज की जा रही है।

जहाँ तक निर्देशक का सवाल है शेखर कपूर की सीक्वल में कोई रूचि नहीं है। नया निर्देशक तलाशना होगा। बोनी सारे मामले जल्दी सुलझा लेंगे, आखिर श्रीदेवी की वापसी का सवाल जो है।

वेबदुनिया पर पढ़ें