मल्टीप्लेक्स में ‘टशन’ प्रदर्शित हुई

PR
यशराज फिल्म्स (वायआरएफ) की फिल्म ‘टशन’ 25 अप्रैल को प्रदर्शित हुई थी। मल्टीप्लैक्स मालिकों और वायआरएफ के बीच इस फिल्म के हिस्से को लेकर समझौता नहीं हो पाया था और इस वजह से ‘टशन’ मल्टीप्लेक्स में नहीं दिखाई दी थी।

वायआरएफ और मल्टीप्लेक्स के बीच होने वाला विवाद काफी पुराना है। इसके पहले भी कई बार इस तरह की घटना घट चुकी हैं।

फिल्म के प्रदर्शित होने के आठ दिन बाद वायआरएफ और मल्टीप्लेक्स मालिकों के बीच समझौता हो गया है और देश के अधिकांश मल्टीप्लेक्स में ‘टशन’ 3 मई को प्रदर्शित हुई।

इस वर्ष वायआरएफ द्वारा ‍िनर्मित चार फिल्म और प्रदर्शित होंगी और इन चारों फिल्मों को लेकर भी सहमति बन गई है।

कुणाल कोहली निर्देशित ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ 27 जून को, सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ‘बचना ऐ हसीनों’ 15 अगस्त को, जुगल हंसराज निर्देशित ‘रोडसाइड रोमियो’ 24 अक्टोबर को और आदित्य चोपड़ा निर्देशित ‘रब ने बना दी जोड़ी’ 12 दिसम्बर को मल्टीप्लेक्स में भी प्रदर्शित होंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें