मिनिषा लांबा को पिछले शनिवार से धमकी भरे फोन मिल रहे हैं। उनके प्रवक्ता का कहना है ‘अज्ञात नंबरों से मिनिषा को फोन के जरिये धमकी दी जा रही है। उन्हें कहा जा रहा है कि वे न्यूयॉर्क में इंडो-अमेरिकन कल्चरल इवेंट में हिस्सा लेने के लिए न जाए।‘
बार-बार मिनिषा को यही बात कही जा रही है। उन्होंने मुंबई स्थित अंधेरी पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज करा दी है। वे मुंबई में ही हैं और विचार कर रही हैं कि न्यूयॉर्क जाएं या नहीं।