राजकुमार हीरानी मुन्नाभाई सीरिज की अगली फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन संजय दत्त के बार-बार जेल जाने की वजह से उन्हें अपनी योजना बदलना पड़ी। अब वे ‘थ्री इडियट्स’ बना रहे हैं। फिलहाल यह अस्थायी नाम है और बाद में इसे बदला जा सकता है।
हीरानी की पटकथा तैयार है, लेकिन कलाकारों के चयन के मामले में उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। वे इसे शाहरुख के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन तारीखों की वजह से शाहरुख इस फिल्म को नहीं कर पाए। वे मुन्नाभाई भी शाहरुख को बनाना चाहते थे, लेकिन उस समय शाहरुख ऑपरेशन की वजह से फिल्म नहीं कर पाए और बाद में यह भूमिका संजय दत्त ने निभाई।
शाहरुख से निराश होकर हीरानी गए आमिर के पास। आमिर ने सोच-विचार कर फिल्म में काम करने के लिए हाँ कह दिया। नायिका के रूप में हीरानी की पहली पसंद काजोल थीं। काजोल को फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई, लेकिन उन्हें लगा कि जो भूमिका उन्हें निभाने को मिल रही है, उसमें वे फिट नहीं बैठ पाएँगी।
काजोल के मना करने के बाद हीरानी को वर्तमान दौर की चर्चित नायिका करीना का खयाल आया। आमिर के साथ फिल्म करना करीना का सपना था, उन्होंने फौरन हाँ कह दिया।
दो सहकलाकारों की और जरूरत थी। कई नामों पर विचार किया गया और अंत में शरमन जोशी और आर. माधवन को चुन लिया गया। इस तरह हीरानी को थ्री इडियट्स मिल गए। हमेशा की तरह बोमन ईरानी भी हीरानी की फिल्म में अहम किरदार में नजर आएँगे। फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू होने की संभावना है।