रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण इन दिनों उनसे नाराज बताई जा रही हैं। इसका कारण है बिपाशा बसु। अब आप ये मत सोचिए कि दीपिका को छोड़ रणबीर इन दिनों बिपाशा से नजदीकियाँ बढ़ा रहे हैं।
हुआ यूँ कि रणबीर ने हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ के प्रचार के दौरान बिपाशा की जी खोलकर तारीफ की। बिपाशा हॉट हैं, वे स्टार हैं, उनके सामने तो मैं नर्वस हो जाता हूँ, हमारे बीच अच्छी दोस्ती हैं, वे शानदार इंसान हैं जैसे ढेर सारे वाक्य रणबीर ने बिपाशा की शान में कहें।
रणबीर यह बात भूल गए कि फिल्म में दीपिका भी हैं और बिपाशा की तारीफ से वे नाराज हो सकती हैं। ये बात सच हो गई। सूत्रों के मुताबिक इन दिनों रणबीर दीपिका को मनाने में जुटे हुए हैं।