रिया को भविष्य की चिंता

IFM
मुनमुन सेन की बेटी रिया सेन को फिल्मों में अपना भविष्य अंधकारमय नजर आने लगा है, इसलिए वे अन्य विकल्पों पर विचार कर रही हैं।

रिया ने ज्वैलरी डिजाइनिंग और फैशन टैक्नॉलॉजी में प्रशिक्षण लिया है और अब वे अपने इस ज्ञान का उपयोग करना चाहती हैं।

वे अपना बुटीक खोलने पर भी गंभीरता से विचार कर रही हैं ताकि फिल्मों में करियर समाप्त होने के बाद उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

‘तारा सितारा’, ‘लव गेम’, ‘रोकड़ा’ रिया की आने वाली फिल्में हैं, जिनसे खुद रिया को ज्यादा आशा नहीं है। रिया अपने पूरे करियर के दौरान ज्यादातर बी-ग्रेड फिल्मों में ही नजर आईं। बड़े बैनर रिया को लेना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि अभिनय किस चिडि़या का नाम है ये रिया अब तक जान नहीं पाई है।

रिया ने फिल्मों में अंग प्रदर्शन करके भी देख लिया, लेकिन उनको कोई फायदा नहीं हुआ। हिंदी फिल्मों में अपनी दाल न गलते देख रिया ने क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों की ओर रुख किया है।

अपनी मातृभाषा बंगाली में वे एक फिल्म रितुपर्णो घोष के साथ कर रही हैं, साथ ही वे दक्षिण भारत की फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं। रिया का मानना है कि बॉलीवुड की फिल्मों में उन्हें वैसी भूमिकाएँ नहीं मिली, जिनके दम पर वे साबित कर सकें कि उनमें भी प्रतिभा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें