शादी करने वाली हैं आयशा!

IFM
आयशा टाकिया और फरहान आज़मी का प्रेम प्रसंग पिछले दो वर्षों से चल रहा है। आयशा ने अन्य नायिकाओं की तरह फरहान और अपने रिश्ते को छिपाने की कोशिश नहीं की। उन्होंने खुलेआम स्वीकारा कि वे फरहान से प्रेम करती हैं।

फरहान से प्रेम होने के बाद उन्होंने अपने निर्माताओं से कह‍ दिया था कि वे फिल्मों में चुंबन दृश्य और अंग प्रदर्शन नहीं करेंगी। अपने इस कथन पर वे कायम रहीं और उन्हें कई फिल्में इस वजह से छोड़ना पड़ी।

खबर है कि आयशा और फरहान अब अपने रिश्ते को शादी में बदलना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों ने गुपचुप तैयारियाँ शुरू कर दी है और कुछ दिनों बाद वे एक-दूसरे के हो जाएँगे। समय आने पर इस बारे में वे सभी को बताएँगे।

आयशा इस समय ‘दे ताली’, ‘पाठशाला’, ‘वांटेड’, ‘एट बाय टेन’ जैसी कुछ फिल्में कर रही हैं। इस वर्ष वे अजय देवगन के साथ ‘संडे’ फिल्म में दिखाई दी थीं।

आयशा के बॉयफ्रेंड फरहान के मुंबई में बांद्रा और कोलाबा में रेस्तरां है। गोवा में फरहान एक शानदार होटल खोलने जा रहे हैं और भारत के 12 शहरों में उनकी होटल बनाने की योजना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें