शाहिद का नया लुक

PR
इन दिनों सारे अभिनेता या अभिनेत्री अपने लुक में परिवर्तन कर रहे हैं। फिर भला शाहिद कपूर कैसे पीछे रहते? ‘जब वी मेट’ से मिली सफलता को शाहिद कायम रखना चाहते हैं, इसलिए वे अपनी आगामी फिल्मों के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं।

शाहिद के प्रिय निर्देशक केन घोष उनको लेकर फिल्म बना रहे हैं। इस म्यूजिकल फिल्म में संभवत: शाहिद रॉक स्टार की भूमिका निभाएँगे। अपने चरित्र को कुछ अलग पेश करने के लिए शाहिद अपने लुक में परिवर्तन कर रहे हैं।

शाहिद अपनी हेअर स्टाइल बदलने वाले हैं। अपनी लगभग सभी फिल्मों में वे छोटे बालों में नजर आए हैं। इस फिल्म में वे बड़े बालों में नजर आएँगे। साथ ही वे जिम जाकर अपने शरीर को भी मजबूत बना रहे हैं।

‘जब वी मेट’ के हिट होने के बाद शाहिद को कई फिल्मों के प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन वे कहानी पसंद आने पर ही हाँ कहते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें