सलमान खान एक बार किसी से नाराज हो जाते हैं तो उसे माफ नहीं करते। शाहिद कपूर और जॉन अब्राहम से सलमान अब तक गुस्सा हैं।
पिछले दिनों कैटरीना कैफ ने शाहिद के साथ एक फिल्म साइन की तो सलमान को बहुत गुस्सा आया। कहते हैं कि सलमान ने वह फिल्म ही बंद करा दी, तब जाकर उन्हें चैन आया।
हाल ही में सलमान की गर्लफ्रेंड कैटरीना ने सलमान के दूसरे दुश्मन जॉन के साथ एक फिल्म साइन की है। सलमान फिर गुस्से से उबल पड़े। उन्हें यह पसंद नहीं है कि उनकी गर्लफ्रेंड उनके दुश्मन की नायिका बने।
सलमान ने कैटरीना को समझाया कि वे जॉन के साथ फिल्म नहीं करें। सफलता के रथ पर सवार कैटरीना ने सल्लू मियाँ की यह बात मानने से इनकार कर दिया। अब देखना है कि सलमान क्या करते हैं?