सलमान खान निजी जिंदगी में हमेशा एक ब्रेसलेट पहने नजर आते हैं। वांटेड फिल्म में अपने कैरेक्टर को रफ-टफ लुक देने के लिए उन्होंने वही ब्रेसलेट पहना था। फिल्म सुपरहिट हो गई और सलमान ब्रेसलेट को लकी मानने लगे।
सूत्र तो बताते हैं कि दबंग में भी उन्होंने ब्रेसलेट पहनने की जिद की थी, लेकिन निर्देशक अभिनव कश्यप बमुश्किल उन्हें समझा पाए कि वे पुलिस वाले बने हैं। ब्रेसलेट पहनेंगे तो कैरेक्टर को सूट नहीं करेगा।
PR
पहले जारी हुआ पोस्टर
रेडी में एक बार फिर सलमान ब्रेसलेट पहने नजर आए। फिल्म भी सफल रही। अब निगाह बॉडीगार्ड पर है। इस फिल्म के पहले जो पोस्टर जारी हुए उनमें सलमान बिना ब्रेसलेट के थे, लेकिन हाल ही में एक पोस्टर जारी हुआ है जिसमें सल्लू मियां का ब्रेसलेट भी नजर आ रहा है।
अचानक हुए इस बदलाव से चर्चा चल पड़ी है कि क्या सलमान ने जिद कर दो-चार दृश्य ऐसे रखवाएं हैं जिनमें उनका ब्रेसलेट नजर आए। शायद इस लकी चार्म के जरिये वे बॉडीगार्ड की सफलता की उम्मीद कर रहे हों।
PR
हाल ही में जारी हुआ पोस्टर
फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि सलमान ने ऐसा प्रशंसकों के लिए किया है। फाइट सीन में वे सूट की बांह ऊपर चढ़ाएंगे और यह ब्रेसलेट नजर आएगा। यह ब्रेसलेट चुनिंदा दृश्यों में ही दिखाई देगा।