साथ में रहने लगे सुष्मिता और मुदस्सर

IFMIFM
सुष्मिता सेन अपनी जिंदगी में हमेशा वो करना पसंद करती है जो उनका दिल कहता है। सही, गलत या जमाने की वे कभी परवाह नहीं करतीं। उनके इस बिंदास मिजाज ने उनके करियर को अच्छा-खासा नुकसान पहुँचाया है।

विक्रम भट्ट से लेकर तो रणदीप हुड़ा तक सुष्मिता की जिंदगी में कई पुरुष आएँ। इस समय सुष्मिता अपना दिल मुदस्सर अज़ीज से बहला रही हैं। मुदस्सर से उनकी नजदीकियाँ तब बढ़ीं जब उन्होंने उनकी फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में काम किया।

लंबे समय से बन रही यह फिल्म अब तक पूरी नहीं हुई है। शायद मुदस्सर ही इसे पूरी नहीं करना चाहते हों क्योंकि इस बहाने उन्हें सुष के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुजारने को मिलता है।

बॉलीवुड की आम नायिकाओं की तरह सुष ने पहले तो मुदस्सर से अपने संबंधों को स्वीकारने से इंकार कर दिया, लेकिन अब मुदस्सर उनके साथ रहने लगे हैं। बॉलीवुड में इन दिनों लिव-इन रिलेशनशिप की परंपरा बढ़ती जा रही है और सुष-मुदस्सर इसके ताजा उदाहरण हैं।

सु‍ष्मिता का दिल जीतना हो तो उनकी बेटी रेने से भी प्यार करना पड़ता है। मुदस्सर भी इसी सिद्धांत पर चल रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुष्मिता, मुदस्सर को कितने दिनों तक बर्दाश्त करती हैं क्योंकि उनके पिछले रिकॉर्ड को देख लगता है कि रिश्ता तोड़ने में वे ज्यादा समय नहीं लगाती।

वेबदुनिया पर पढ़ें