टीवी की दुनिया छोड़कर सोफी चौधरी फिल्मों की दुनिया में आईं। कुछ फिल्मों में सोफी को छोटी भूमिकाएँ मिलीं, लेकिन वे अपनी पहचान बनाने में असफल रहीं। सोफी ने हिम्मत नहीं हारी है और उनकी कोशिशें जारी हैं।
वे संजय गुप्ता की फिल्म ‘अलीबाग’ में अहम किरदार निभा रही हैं। हो सकता है कि यह फिल्म सोफी की किस्मत बदल दें। इस समय बॉलीवुड की सभी बड़ी नायिकाएँ चर्चा में बने रहने के लिए आयटम सांग करने से परहेज नहीं करती है।
जब सोफी को ‘किडनैप’ फिल्म में आयटम सांग करने का प्रस्ताव मिला तो वे ना नहीं कर सकीं। ये सोफी का पहला आयटम नंबर होगा। इस फिल्म का निर्देशन संजय गाडवी कर रहे हैं।
सोफी के इस आयटम सांग में संजय दत्त भी नजर आएँगे। संजय की सोफी बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। इस गाने को करने की यह एक और वजह है।