स्टेण्ड बाय : ट्रेलर

फुटबॉल को केन्द्र में रखकर बनाई गई फिल्म ‘स्टेण्ड बाय’ में दिखाया गया है कि इस खेल के पीछे राजनीति का दूसरा खेल चल रहा है जिसके कारण यह खेल भारत में पूरी तरह रसातल में पहुंच गया है।

कहानी दो दोस्तों की है जिनका सपना भारतीय टीम के लिए फुटबॉल खेलना है। दोस्ती, खेल, राजनीति, षड्यंत्र, बदला, गुस्सा जैसे भाव इस कहानी को क्या दिशा देते हैं इसके लिए देखना होगी ‘स्टेण्ड बाय’।

वेबदुनिया पर पढ़ें