‘द्रोण’ का संगीत जारी

PR

अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा की बहुचर्चित फिल्म ‘द्रोण’ 2 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी, लेकिन इसका संगीत पिछले दिनों जारी किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से जया बच्च्न उपस्थित थीं।

जया का भावुक होना स्वाभाविक था। उन्होंने कहा कि अमिताभ और ऐश्वर्या मुंबई में नहीं हैं, इसलिए वे नहीं आ पाएँ। उन्होंने सुबह ही अभिषेक को अपनी शुभकामनाएँ दे दी थीं। फिल्म के निर्देशक गोल्डी बहल के बारे में जया ने कहा कि गोल्डी उनके बेटे जैसे हैं और अभिषेक के साथ उनकी दोस्ती बचपन से है।

गोल्डी ने इस अवसर पर अपनी बहन सृष्टि आर्या के बारे में कहा कि वे इस फिल्म की निर्माता हैं और पूरी शूटिंग के दौरान उन्होंने यथासंभव उनकी मदद की। गोल्डी के मुताबिक ‘द्रोण’ उनके लिए के‍वल फिल्म ही नहीं बल्कि एक सपना है। अभिषेक ने गोल्डी की बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि वे और गोल्डी हमेशा से एक तलवार वाली बड़ी फिल्म बनाना चाहते थे और ‘द्रोण’ के जरिए ख्वाब पूरा हुआ। ‘द्रोण’ अपने परिवार को प्यार करने वाली कहानी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें