‘सोनिया’ को पास किया सेंसर ने

’सोनिया’ फिल्म सोनिया गाँधी पर आधारित है। इसमें सोनिया की राजीव गाँधी से मुलाकात से लेकर 2004 तक की घटनाओं को शामिल किया गया है। यह फिल्म तीन वर्ष से सेंसर में अटकी हुई थी।

सेंसर बोर्ड चाहता था कि फिल्म के निर्माता ठाकुर दिनेश कुमार सोनिया गाँधी से एनओसी लेकर आए। सेंसर के इस कदम से नाराज दिनेश ने अदालत की शरण ली। अदालत ने दिनेश के पक्ष में फैसला देते हुए कहा कि एनओसी की जरूरत नहीं है। आखिरकार सेंसर को फिल्म पास करना पड़ी।

यह फिल्म अब नवंबर में सिनेमाघरों में दिखाई देगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें