नरगिस हमेशा सफेद साड़ी राज कपूर की खुशी के लिए पहनती थी, यह बात गलत साबित हो चुकी है। वह सफेद साड़ी भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की प्रेरणा पाकर पहनने लगी थी। बम्बई के राज्यपाल ने पंडितजी के लिए चाय पार्टी का आयोजन किया था। नरगिस ने निमंत्रण की जुगाड़ की और आटोग्राफ लेने पंडितजी के पास चली गई। उस समय वह खादी की सफेद साड़ी में बहुत सुन्दर लग रही थी। पंडितजी ने नरगिस के पहनावे की तारीफ की, तो वह हमेशा का पहनावा हो गया। पंडितजी जब कभी बम्बई जाते, नरगिस को लंच पर बुलाना नहीं भूलते थे।