लिसा हेडन को कॉफी शॉप में देखा और मिल गई फिल्म

Webdunia
मॉडलिंग की दुनिया में नाम और काम पाने के बाद लिसा हेडन एक कॉफी शॉप में बैठी हुई थीं। वहां पर एक सितारा भी मौजूद था जो अपनी फिल्म के लिए एक अभिनेत्री तलाश रहा था। लिसा में उसे दम नजर आया। लिसा के बारे में तहकीकात कर वह वहां से चला गया। कुछ देर बाद लिसा के एजेंट को फोन आया कि लिसा को एक फिल्म के लिए चुन लिया गया है। 
कौन था वो स्टार... अगले पेज पर
 
 
 

सितारे का नाम है अनिल कपूर जो 'आयशा' में एक खास भूमिका के लिए लड़की ढूंढ रहे थे। उन्होंने लिसा को 'आयशा' में अवसर दिया और कॉफी शॉप में बैठे-बैठे ही लिसा को फिल्म मिल गई। फिल्म साइन करने के बाद लिसा ने न्यूयॉर्क में तीन महीने तक एक्टिंग सीखी। 'क्वीन' फिल्म से लिसा ने अपनी पहचान बनाईं। 
अगला लेख