मल्लिका शेरावत की फिल्म ‘हिस्स’ की पिछले दो वर्षों से चर्चा है और अब जाकर यह फिल्म रिलीज होने जा रही है। मल्लिका को उम्मीद है कि यह फिल्म उनके करियर में निर्णायक भूमिका निभाएगी और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिलेगी।
प्रीडेटर्स, वनीला स्कॉय, हल्क जैसी चर्चित फिल्मों में मेकअप का जादू जगाने वाले हॉलीवुड के मेकअप व स्पेशल इफेक्ट्स के जादूगर रॉबर्ट कुर्टजमान ने नागिन को परदे पर जीवंत दिखाने में अहम भूमिका निभाई है।
उनके मेकअप की इतनी चर्चा थी कि एक दिन शूटिंग देखने के लिए निर्देशक रामगोपाल वर्मा ‘हिस्स’ के सेट पर पहुँच गए थे। ‘हिस्स’ की कहानी सदियों पुरानी है, लेकिन मेकअप और स्पेशल इफेक्ट्स के साथ एक अलग अंदाज में इसे पेश किया गया है।
भारत के जंगल से अमेरिकन नागरिक जॉर्ज स्टेट्स एक नाग को पकड़कर अमेरिका ले जाता है। नाग की साथी नागिन जॉर्ज से बदला लेने के लिए एक सेक्सी महिला का रूप लेकर अमेरिका जा पहुँचती है। जंगल में रहने वाली यह नागिन आधुनिक इंसान के रहन-सहन और शहरी सभ्यता से अनजान है।
बदले की आग उसके सीने में धधक रही है और वह अमेरिका में अपने प्रेमी की तलाश शुरू करती है। रास्ते में आने वाला हर इंसान उसका शिकार बन जाता है। मौत का ताँडव शुरू हो जाता है। किस तरह वह अपना बदला लेने में कामयाब होती है, यह फिल्म का सार है।
निर्देशक के बारे में
फिल्म की निर्देशक जेनिफर लिंच चार बार ऑस्कर के लिए नामांकित और 2 बार कॉन फिल्म फेस्टिवल के विजेता डेविड लिंच की बेटी है। जेनिफर निर्देशित पिछली फिल्म कॉन फिल्म समारोह में प्रशंसित हुई थी। जेनिफर ने इच्छाधारी नागिन की कहानी को फैंटेसी के साथ पेश किया है।