राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' में टाइम लूप का रहस्य, जानिए पूरी कहानी

WD Entertainment Desk

सोमवार, 19 मई 2025 (18:33 IST)
भूल चूक माफ आखिरकार अब सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रोमांस, कॉमेडी के साथ-साथ साइंस फिक्शन का भी पुट है। फिल्म में राजकुमार राव, वामीका गब्बी और सीमा पाहवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह राजकुमार राव की मैडॉक फिल्म्स के साथ छठी फिल्म है। फिल्म की शूटिंग वाराणसी और मीरा रोड के स्टूडियो में की गई है। फिल्म की रिलीज़ को लेकर निर्माता और पीवीआर इनॉक्स के बीच कानूनी विवाद हुआ था, जिसे बाद में सुलझा लिया गया।
 
क्या है फिल्म की कहानी? 
फिल्म की कहानी वाराणसी के एक छोटे शहर के रोमांटिक युवक रंजन (राजकुमार राव) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी प्रेमिका तितली (वामीका गब्बी) से शादी करने के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करता है। हालांकि, शादी की तैयारियों के बीच, रंजन एक अजीब टाइम लूप में फंस जाता है, जहां हर दिन की शुरुआत हल्दी समारोह से होती है और तितली को इस लूप का कोई आभास नहीं होता। रंजन इस समय के चक्रव्यूह से बाहर निकलने की कोशिश करता है, जिससे कहानी में हास्य, रोमांच और भावनात्मक मोड़ आते हैं।

 
निर्देशक के बारे में
करण शर्मा, जिन्होंने पहले "शिद्दत 2" में मैडॉक फिल्म्स के साथ काम किया है, इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं। "भूल चूक माफ" में उन्होंने वाराणसी की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को एक जीवंत पात्र के रूप में प्रस्तुत किया है, जिससे फिल्म की कहानी और भी प्रभावशाली बनती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी