डॉक्टर जी (Doctor G) एक मेडिकल कैम्पस कॉमेडी फिल्म है जिसमें मेल गाईनेकोलॉजिस्ट (gynaecologist) के संघर्ष को दर्शाया गया है। डॉक्टर जी (Doctor G) के मुख्य कलाकार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और शैफाली शाह (Shefali Shah) हैं। डॉक्टर जी (Doctor G) का निर्देशन अनुभूति कश्यप ने किया है। डॉक्टर जी (Doctor G) की रिलीज डेट (Doctor G release date)14 अक्टूबर 2022 है।
उदय गुप्ता (आयुष्मान खुराना) हड्डी रोग विशेषज्ञ बनना चाहता था, लेकिन मजबूरी वश स्त्री रोग विशेषज्ञ बन गया। भारत में स्त्रियां और उनके घर वाले मेल गाईनेकोलॉजिस्ट से इलाज करवाने में हिचकते हैं। दूसरी ओर उदय भी स्त्रियों का इलाज करने में हिचकता है।