यश राज फिल्म्स की हिचकी वर्ष 2008 में बनी हॉलीवुड फिल्म 'फ्रंट ऑफ द क्लास' पर आधारित है। यह कहानी है नैना माथुर (रानी मुखर्जी) नामक महिला की जिसे टॉरेटेस सिंड्रोम है। इस कारण कई इंटरव्यूज में उसे फेल कर दिया जाता है। वह कई बार रिजेक्ट होती है, लेकिन हार नहीं मानती।
आखिरकार उसे एक प्रतिष्ठित स्कूल में टीचर का जॉब मिला जाता है। वह अपने विद्रोही और परेशान करने वाले छात्रों की क्षमता का उपयोग करने के लिए हरसंभव कोशिश करती है।
हिचकी आत्मविश्वास और आशा का जश्न मनाने वाली फिल्म है। यह फिल्म दर्शाती है कि किस तरह से दोष को अवसरों में बदला जा सकता है और चुनौतियों का सामना कर कैसे विजय पाई जा सकती है।