बैनर : एंटीक्लॉक फिल्म्स, डब्ल्यूएसजी पिक्चर्स
निर्माता : संजय सूरी, ओनिर
निर्देशक : ओनिर
संगीत : विवेक फिलिप, मिथुन
कलाकार : रवीना टंडन, आशीष बिष्ट, अर्पिता चटर्जी, संजय सूरी
उत्तराखण्ड का रहने वाला अज़फर (विक्रम बिष्ट) एक उभरता हुआ मॉडल है। अपने सपनों को पूरा करने के लिए वह दिल्ली जा पहुंचता है। वहां उसकी मुलाकात सोनल मोदी (रवीना टंडन) से होती है। फैशन की दुनिया में सोनल प्रसिद्ध नाम है। सोनल शादीशुदा है। उसकी पति से बिलकुल नहीं बनती, लेकिन वह हमेशा अपने आपको इस तरह पेश करती है मानो वैवाहिक जीवन से वह बहुत खुश है। अपनी लोकप्रियता का लाभ उठाकर वह युवाओं के साथ आनंद उठाती रहती है। रैना (अर्पिता चटर्जी) एक कैफे में काम करती है। वहां उसकी दोस्ती नील (सिमोन फ्रेने) से होती है। रैना से अफज़र की मुलाकात होती है और अफज़र उसे चाहने लगता है। इन जटिल रिश्तों का क्या होता है इसके लिए आपको देखनी होगी फिल्म।