संगीत : मीत ब्रदर्स, अमाल मलिक, अंकित तिवारी
कलाकार : टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, सुधीर बाबू
बागी कहानी है 23 वर्षीय एक विद्रोही रोनी (टाइगर श्रॉफ) की जो दिल्ली से है। रोनी के अनियंत्रित और गुस्सैल स्वभाव से डर कर उसके पिता उसे केरल स्थित एक अनुशासत्मक अकादमी में भेजते हैं। केरल यात्रा के दौरान रोनी की मुलाकात सिया (श्रद्धा कपूर) से होती है जो खुद एक विद्रोही किस्म की लड़की है। सिया पर रोनी मर मिटता है।