मैं और मिसेस खन्ना : दूर रहिए इस परिवार से

PR
बैनर : सोहैल खान प्रोडक्शन्स, यूटीवी स्पॉट बॉय
निर्माता : रॉनी स्क्रूवाला, सोहेल खान
निर्देशक : प्रेम आर. सोनी
संगीत : साजिद-वाजिद
कलाकार : सलमान खान, करीना कपूर, सोहैल खान, विशेष भूमिका - प्रीति जिंटा, दीपिका पादुकोण, बप्पी लाहिरी, डिनो मोरिया

‘मैं और मिसेस खन्ना’ को प्रेम सोनी ने लिखा और निर्देशित भी किया है। यह बताना बहुत मुश्किल है कि उनका निर्देशन खराब है या लेखन। ‘मैं और मिसेस खन्ना’ की कहानी अच्छी हो सकती थी, यदि इसमें ड्रामा मजबूत होता।

कहानी पर गौर फरमाइए। करीना की मुलाकात सलमान से होती है और तुरंत दोनों शादी कर लेते हैं। मेलबोर्न में रहने वाला सलमान आर्थिक मुसीबतों से घिर जाता है। वह सिंगापुर जाने का फैसला करता है और करीना को वापस दिल्ली जाने के लिए कहता है। करीना को यह बात बुरी लगती है। वह नौकरी करने का फैसला लेती है और मिनटों में उसे एअरपोर्ट शॉप में काम मिल जाता है। सोहेल खान भी एअरपोर्ट पर काम करता है और यह जानकर भी कि करीना शादीशुदा है उससे नजदीकियाँ बढ़ाता है। आखिर में सलमान वापस आता है। कुछ नाटकीय दृश्य होते हैं और करीना को वह अपने साथ ले जाता है।

फिल्म की शुरुआत अच्‍छी है। आर्थिक मुसीबत के कारण दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आती है। सलमान सिंगापुर जाता है और करीना को अपने माता-पिता के घर दिल्ली भेजने का फैसला करता है। यहाँ तक ठीक है, लेकिन इसके बाद जो दिखाया गया है वो अविश्वसनीय है।

करीना को अचानक नौकरी मिल जाती है। कुछ दृश्यों बाद वह महल जैसे लगने वाले घर में रहने लगती है। वो भी मेलबोर्न में। एअरपोर्ट की शॉप में काम करने वाली लड़की को क्या इतना पैसा मिलता है? सिंगापुर जाते ही सलमान मिनटों में सफल हो जाता है। वह भी घर खरीद लेता है। इस तरह की कई बातें हैं जो पचती नहीं है। कहानी को इस तरह फिल्माया गया है कि दर्शक ऊँघने लगता है और स्क्रीन पर क्या चल रहा है, इसमें उसे कोई रूचि नहीं होती है।

PR
सलमान खान ने अपना किरदार गंभीरता से निभाया है। करीना का अभिनय शानदार है। सोहेल खान ने एक बार फिर अभिनय करने की असफल कोशिश की है। साजिद-वाजिद के एक-दो गाने ठीक-ठाक है। दीपिका पादुकोण, प्रिती जिंटा, डीनो मेरिय और बप्पी लाहिरी ने भी कुछ देर के लिए अपने चेहरे सलमान की खातिर फिल्म में दिखाए हैं।

कुल मिलाकर इस खन्ना परिवार से दूर रहने में ही भलाई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें